गौतीर्थ के संस्थापक सम्मानित

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी व पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय कद्दावर नेता रहे पंडित नारायण दत्त तिवारी के सुरक्षा अधिकारी रहे प्रेम बल्लभ नैथानी के गौ संरक्षण कार्यो के लिए बहुत अधिकउन्हें प्रेसक्लब देहरादून में वेव पोर्टल ऐशोसियसन व पत्रकार जन कल्याण समिति ने सम्मानित किया गया है।


बात दे कि श्री नैथानी ने 2002 में सेवानिवृति के बाद श्रीनगर गढ़वाल पहुंचकर लावारिश गायों की सुरक्षा बावत गौशाला का निर्माण किया। पहले पहल स्थानीय लोगो ने श्री नैथानी के कार्यो को नामसमझ का तमगा पहनाया । पांच साल के बाद लोग नैथानी के कार्यो का ना कि प्रंशसा कर रहे है बल्कि उनके रहम कर्मो पर चलने की कोशिश कर रहे है। फलस्वरूप इसके श्रीनगर बाजार में पिछले पांच सालों से कोई भी लावारिश गाय नजर नही आती।


उल्लेखनीय यह है कि प्रेम बल्लभ नैथानी द्वारा स्थापित गौतीर्थआश्रम श्रीनगर में मौजूद समय मे 150 लावारिश गाय सुरक्षित है। बाकायदा इन गायो का मासिक स्वास्थ्य परीक्षण होता है। गायो का बीमा है। सर्दियों का दौरान इन गायो के लिए श्री नैथानी व उनकी टीम कपड़ो का बंदोबस्त करते है। इसके अलावा इस आश्रम से गौमूत्र को एकत्रित किया जाता है जिसे जैविक खेती के लिए स्थानीय किसानों को पंहुचाया जाता है। बाबा रामदेव की पंतजलि भी इस आश्रम से गौमूत्र को खरीदती है। इस आमदनी से गौतीर्थाश्रम में अन्य सुविधाएं जुटाई जाती है। गौरतलब हो कि श्री नैथानी किसी प्रचार प्रसार से दूर रहकर गौ संरक्षण का कार्य कर रहे है।


प्रेसक्लब देहरादून में आयोजित इस सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए प्रेम बल्लभ नैथानी ने कहा कि लोग पशुओ से दूर हो रहे है, जो कि प्रकृति के असंतुलन का कारण बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रकृति में पर्यावरण संरक्षण के लिए बहुविविधाता का होना जरूरी है, जिसके लिए मनुष्य को पशुओ के साथ रहना भी आवश्यक है। पशु, पेड़, पानी की विविधता ही पर्यावरण संरक्षण का मुख्य आधार है, जिसके लिए गौ पालन करना प्रमुख है।


सम्मान समारोह से पूर्व पत्रकार जन कल्याण समिति के एम एस चौहान, आलोक शर्मा, दीपक गुसाई व वेव पोर्टल ऐशोसियसन के अध्यक्ष जीतमणी पैन्यूली ने प्रेम बल्लभ नैथानी व उनकी टीम की सदस्यो सुलोचना भट्ट,  वीनागैरोला, सुनीता कोटियाल, उर्मिला बिष्ट का फूलमालाओं एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।I