उद्योगो की गुणवत्ता, उत्पादकता पर प्रतियोगिता


उद्योगो की गुणवत्ता, उत्पादकता पर प्रतियोगिता


औधोगिक क्षेत्र हरिद्वार में औधोगिक इकाईयों ने अपने कार्यस्थल और उत्पादन सामग्री तथा कामगारो की गुणवत्ता नियंत्रण एवं कुशल व्यवसाय को लेकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की है। भविष्य में यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर पर भी आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता का विषय था उद्योगो से अपशिष्ट को कम करना और उत्पादकता को उच्च स्तर पर संचालित करना, जिसमें डेंसो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की टीम ने डायनामिक एनर्जी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।


ज्ञात हो कि हरिद्वार में आयोजित औधोगिक क्षेत्र की यह उत्कृष्ट प्रतियोगिता बताई जा रही है। सीआईआई की यह 32 वीं क्वालिटी सर्कल प्रतियोगिता थी। जिसमें विजेता ट्राफी उत्तराखंड के ही हाथ लगी है। हरिद्वार में भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित 32 वें क्यूसी सर्किल प्रतियोगिता 2019 में फर्स्ट रनर अप होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड रहा और पाथफाइंडर क्वालिटी सर्कल और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड सेकंड रनर अप रहे हैं। ये टीमें अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्री रनर के रूप में रीजनल फाइनल में भाग लेंगी।


कार्बोरंडम यूनिवर्सल लिमिटेड, पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, डिलाइट टीम रॉकमैन इंडस्ट्रीज लिमिटेड, प्रयास टीम, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने विशेष मान्यता पुरस्कार जीता है। टीम मिलीय कैवेंडिश इंडस्ट्रीज लिमिटेड, टीम हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, उन्नाव टीम होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ है। 


इस प्रतियोगिता में गुणवत्ता परिक्षेत्र की 20 टीमों के 120 से अधिक श्रमिकों ने भाग लिया और अपने कार्यस्थल पर उनके द्वारा नियंत्रित विशिष्ट परियोजनाओं पर अपने-अपने केस अध्ययन को प्रतियोगिता में साझा किया। 120 श्रमिको ने प्रतियोगिता में बताया कि कार्यस्थल पर विश्लेषण, समाधान, प्रस्तुति, आदि जैसे कारकों को कैसे समाहित किया जाता है। इस दौरान प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में दीपक तिलक उपाध्यक्ष इनको टेक्नोलॉजीज, अमित वैद्य प्लांट हेड सी॰एण्ड सी॰ इलेक्ट्रिक हरिद्वार, आशीष कुलश्रेष्ठ प्लांट हेड नैपिनो ऑटो एंड इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड शामिल रहे हैं। जबकि सीआईआई उत्तराखंड स्टेट काउंसिल के निदेशक संदीप जैन, अकम ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड भी मौजूद रहे है। उन्ही के हाथो विजेता टीमो को पुरूस्कार प्रदान किया गया।


इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए श्री जैन ने कहा कि एक सफल व्यवसाय का निर्माण करने के लिए गुणवत्ता नियंत्रण की आवश्यकता होती है। साथ ही ग्राहकों की अपेक्षाओं को भी पूरा करने वाले तौर-तरीके हो, इसी कुशलता के आधार पर यहां प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर वे औधेगिक इकाईयां रही है। उन्होने कहा कि अपशिष्ट को जो कम करता है और उत्पादकता के उच्च स्तर पर संचालित होता है ऐसी औधोगिक इकाईयां सफल कही जायेगी। उन्होने कहा कि क्वालिटी सर्कल कर्मचारी की भागीदारी के तरीकों में से यह एक है, जो यहां शिक्षा, प्रशिक्षण, कार्य अनुभव और भागीदारी की संचयी प्रक्रिया के माध्यम से लोगों के कौशल, क्षमताओं, आत्मविश्वास और रचनात्मकता के विकास को दर्शाता है।


प्रतियोगिता में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, कारबोरंडम यूनिवर्सल लिमिटेड, कैवेंडिश इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जेके टायर एसोसिएट, डेंसो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड, आईटीसी लिमिटेड, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, महले आनंद फिल्टर सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड, पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, रॉकमैन इंडस्ट्रीज लिमिटेड, टाइटन कंपनी लिमिटेड, टपरवेयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड शामिल हुऐ हैं।