एनएसएस की तीन टीमो को #राष्ट्रपति पुरस्कार#


||एनएसएस की तीन टीमो को राष्ट्रपति पुरस्कार||


स्वच्छ भारत मिशन के अन्र्तगत उतराखण्ड में एनएसएस की तीन टहमो और उनके लिडरो को राष्ट्रीय पुरूस्कार दिया जायेगा। यह सम्मान उन्हे राष्ट्रपति द्वारा कल 06 सितम्बर को दिया जायेगा। उन्हे दो-दो लाख रूपय की नगदी और प्रशस्ति पत्र से नवाजा जायेगा। अजय कुमार अग्रवाल राज्य एन0एस0एस0 अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन उत्तराखण्ड ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि प्रतियोगिता के प्रथम विजेता चन्द्रप्रकाश, एनएसएस यूनिट भारतीय शहीद सैनिक स्कूल नैनीताल, द्वितीय विजेता कु0 वंदना ग्राम मालबाजवर थराली (चमोली) तृतीय विजेता जगदीश लाल टम्टा एनएसएस यूनिट जीआईसी बासुकेदार अगस्त्यमुनि रूद्रप्रयाग रहे है।


इधर स्वच्छ भारत प्रतियोगिता जीतने वाले तीनो शख्सीयतो को प्रदेशभर से बधाईयों मिल रही है। राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार जीतने पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी इनकी भूरी-भूरी प्रसंशा की है और शुभकामनाऐं दी है। उन्होने सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रमों में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवको को पूर्ण मनोयोग से कार्य करने होंगे। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरविन्द पाण्डेय द्वारा भी समस्त राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों को बधाई दी और भविष्य में भी इसी प्रकार के उत्कृष्ट कार्य करने की अपेक्षा की है। सचिव खेल एवं युवा कल्याण बृजेश कुमार सन्त ने भी राष्ट्रीय स्तर पर राज्य की उपलब्धि हेतु राज्य में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों को शुभकामनायें दी है।



ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा प्रेरित स्वच्छ भारत समर इन्टर्नशिप 2.0 प्रोग्राम के अन्तर्गत 10 जून से 31 जुलाई, 2019 तक उत्तराखण्ड राज्य के अन्तर्गत विभिन्न एनएसएस इकाईयांे द्वारा 50 घण्टे का कार्यक्रम किया गया है। विभिन्न एनएसएस इकाईयांे एवं यूथ लीडर द्वारा किये गये कार्यो के आधार पर मिशन डायरेक्टर स्वच्छ भारत मिशन उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय समिति द्वारा तीन सर्वश्रेष्ठ इकाईयांे एवं उनके टीम लीडर के नाम को चयनित कर उनके नाम राष्ट्रीय स्तर पर चयन हेतु भारत सरकार को प्रेषित किये गये थे, जिन्हे आगामी 06 सितम्बर को राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किया जायेगा।