||24 दिसम्बर 2019 मतसूची में जोड़े||
जनसामान्य की सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक सत्यापन कार्यक्रम (ईवीपी) को दिनांक 18 नवम्बर, 2019 तक बढ़ा दिया गया है। ज्ञात हो कि निर्वाचक नामावली को शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाये रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने सितम्बर, 2019 से 15 अक्टूबर, 2019 तक निर्वाचक सत्यापन कार्यक्रम (म्टच्) आयोजित किया था, सो अब यह कार्यक्रम 18 नवम्बर 2019 तक बढा दिया गया है। आयोग ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्य ये बताया कि निर्वाचक नामावली सुधार संशोधन कार्यक्रम अभी अगले माह तक जारी रहेगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्या ने बताया कि निर्वाचक सत्यापन कार्यक्रम (म्टच्) को अब दिनांक 18 नवम्बर, 2019 तक विस्तारित कर दिया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन नामावली के दस्तावेज का प्रकाशन 25 नवम्बर, 2019 को किया जायेगा। इसके लिए आपत्तियां 25 नवम्बर, 2019 से 24 दिसम्बर, 2019 तक दर्ज करायी जा सकेंगी। आपत्तियों का निस्तारण 10 जनवरी, 2020 से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन 20 जनवरी, 2020 को किया जायेगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिन क्षेत्रों में बी.एल.ओ. एप कार्य नहीं कर रहा है, उन क्षेत्रों में बीएलओ घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य निर्धारित प्रारूपों के अनुसार एकत्र करें। साथ ही घर-घर सत्यापन के दौरान भी सभी बी.एल.ओ. परिवार के प्रत्येक सदस्यों का सत्यापन करें। निर्देश दिये कि सत्यापन हेतु नियत अभिलेखों का भौतिक रूप देखकर ही सत्यापन करें। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सत्यापन के लिए परिवार के मुखिया का अभिलेख ही परिवार के अन्य सदस्यों के लिए पर्याप्त होगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी देहरादून ने सभी मतदाताओं से अनुरोध करते हुए कहा कि जिन मतदाताओं के द्वारा अभी तक अपना मतदाता सत्यापन नहीं किया गया है, वह उपरोक्त अवधि में पूर्व की भाँति nvsp.in पोर्टल पर अथवा Voter helpline app या अपने नजदीकी सी.एस.सी. के माध्यम से अपना तथा अपने परिवार के सदस्यों का स्वयं भी सत्यापन करवा सकते हैं। या सम्बन्धित बी.एल.ओ. से सम्पर्क कर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा कर अथवा त्रुटि को नियत समय में ठीक करवा सकते है।