दूरदर्शन पर रवांल्टी कविता पाठ

||दूरदर्शन पर रवांल्टी कविता पाठ||



उत्तराखण्ड की तेरह लोक भाषाओं में रवांल्टी भाषा में भी अद्भुत शब्द विन्यास और साहित्य है। उत्तराखण्ड के जितने भी लोक गीत बहुत ही विख्यात हुए है उनमें रवांल्टी शब्दो को पिरोया गया है। वह चाहे स्वनामधन्य लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी हो या जागर सम्राट पद्मश्री प्रीतम भरतवाण, उत्तराखण्ड की स्वर कोकिला कहे जाने वाली लोक गायिका मीना राणा। ऐसे विख्यालत लोक गायिको ने भी रवांल्टी शब्दो को अपने गीतो में खूब इस्तेमाल किया है।


ज्ञात हो कि भारतीय भाषा संस्थान ने अखिल भारतीय लोकभाषा सर्वेक्षण में रवांल्टी बोली-भाषा को स्थान दिया है। इसका श्रेय भी मूर्धन्य साहित्यकार महाबीर रवांल्टा को ही जाता है। प्रसार भारती के दूरदर्शन केन्द्र ने भी अपने साहित्यिकी कार्यक्रम में भी रवांल्टी लोक भाषा को सम्मिलित कर दिया है। यह रवांल्टी भाषा पर आधारित दूरदर्शन केन्द्र देहरादून पर प्रसारित होने वाली दूसरी कवि गोष्ठी है।


गौरतलब हो कि एक लम्बे समय के बाद महाबीर रवांल्टा ने इस लोकभाषा को एक पहचान दिलाई है। प्रसार भारती के दूरदर्शन केन्द्र ने भी दूसरी बार इस लोक भाषा पर कवि सम्मेलन के मार्फत संरक्षण करने के लिए एक कदम उठाया है। बताया जाता है कि अखिल भारतीय लोक भाषा सर्वेक्षण में उत्तराखण्ड की तेरह क्षेत्रीय भाषाओं में रवांल्टी को मौजूदा समय स्थान मिला है। प्रसिद्व साहित्यकार महाबीर रवांल्टा ने बताया कि यह दूरदृष्टी पद्मश्री इतिहासकार प्रो॰ शेखर पाठक व लोक भाषा की विद्वान डा॰ उमा भट्ट की रही है जिन्होने रवांल्टी भाषा को अखिल भारतीय लोकभाषा सर्वेक्षण में रवांल्टी को सम्मिलित किया है। 


दूरदर्शन केन्द्र देहरादून ने रवांल्टी कविगोष्ठी को दूसरी बार प्रसारित किया है। इस दौरान अनोज रावत, भारती आनन्द, दिनेश रावत व राजुली बत्रा जैसे रवांई के कवि मौजूद रहे है।


---------------------------------------------------------------------------------------------------------------


In the thirteen folk languages ​​of Uttarakhand, Rwanlti language has amazing word structure. After a long time, Mahabeer Rawanalta has given an identity to this lingua franca. Doordarshan Kendra of Prasar Bharati has also taken a step to preserve it for the second time through Kavi Sammelan on this folk language. Here is a poem recitation under the direction of the famous litterateur Mahabeer Rawanalta. During this time, poets of Rwanyee like Anoj Rawat, Bharti Anand, Dinesh Rawat and Rajuli Batra are present.