आपाधापी में
उम्र यूँ गुजर जाती है,
जीवन की आपाधापी में ।
जमाने भर को रहती है ख़बर,
खुद के, सिवा ।
हसरतों को पाने की चाहत ने,
खुद से ही बेखबर कर दिया ।
कब क्या जिया,
खुद को ही न मालूम हुआ ।
बस यूँ ही उम्र गुजार दी
जीवन की आपाधापी मेें
.
यह कविता काॅपीराइट के अन्तर्गत आती है, कृपया प्रकाशन से पूर्व लेखिका की संस्तुति अनिवार्य है।