बड़कोट में सहस्रबाहु कुण्ड

 || बड़कोट में सहस्रबाहु कुण्ड||




यह कुण्ड उतरकाशी जनपद के बडकोट नगर पंचायत बाजार के बीचों बीच में है। यह पहले जमीदोज हो रखा था। सन्1997 में स्थानीय बौखनाग देवता ने इस स्थान को खुदवाया और यह कुण्ड प्राप्त हुआ। किन्तु पुरातत्व विभाग ने दिलचस्पी नही दिखाई।


कहा जाता है कि इस कुण्ड को सहस्रबाहु ने बनवाया था। इस स्थल की सुन्दरता अद्भुत है। पुराणों में बडकोट ही सहस्रबाहु का गढ़ बताया जाता है । जिसका ऐतिहासिक महत्व भी है।


स्थानीय लोगो ने बताया कि जब यह कुण्ड प्राप्त हुआ और इसकी सफाई हुई तो यह पानी से भर गया था। परन्तु बाद में इस कुण्ड का सौन्दर्यकरण हुआ और इसके बाहर सीमेन्ट भी लगवाया। इसके बाद कुण्ड का पानी धीरे-धीरे सूखने लगा। वर्तमान में यह बिना पानी का कुण्ड है।