||कृषि आय को दुगुनी करने के कदमताल||
प्रदेश के सहकारिता राज्यमंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में सहकारिता विभाग को भारत सरकार से मिलने वाले 26 सौ करोड़ रूपये के लिए बनायी जाने वाली योजना के सम्बन्ध में बैठक की। उन्होंने कहा कृषकों की आय दोगुनी करना सरकार का लक्ष्य है।
कृषकों की आय को बढ़ाने पर इस योजना को केन्द्रीत किया जायेगा। इसमें सामूहिक कृषि विकसित करना, मार्केटिंग सोसाइटी को विकसित करना, कृषि आधारित उत्पाद के विपणन व्यवस्था को मजबूत करना इत्यादि विषय पर फोकस करने को कहा गया।
उन्होंने कहा प्रत्येक सहकारी समिति में उक्त योजना से सम्बधित कार्य योजना के प्रस्ताव मंगा लिया जाय। इस प्रस्ताव को कैबिनेट में पास करने के पश्चात भारत सरकार को भेजा जाय। साधन सहकारी समिति को मजबूत करने के लिए कम्प्यूटरीकरण पर बल दिया गया। मंत्री ने कहा कम्प्यूटरीकरण के पश्चात विभाग की प्रमाणिकता और विश्वसनियता बढेगी।
वर्तमान में साधन सहकारी समिति के कम्प्यूटरीकरण के लिए 60 प्रतिशत भारत सरकार और 40 प्रतिशत राज्य सरकार एवं साधन सहकारी समिति अंशदान निर्धारित है। इस कार्यक्रम से हजारों कृषकों को लाभान्वित किया जायेगा। इस अवसर पर अध्यक्ष सहकारी समिति दानसिंह रावत, अध्यक्ष उत्तराखण्ड सहकारिता संघ घनश्याम नौटियाल, सचिव आर. मीनाक्षी सुन्दरम, अपर सचिव तुलसी राम, निबंधक सहकारिता बी.एम. मिश्रा इत्यादि मौजूद थे।