मायने जिंदगी के


मायने जिंदगी के


कैसे बदल जाते हैं पल भर में
मायने जिंदगी के।
कल जो पास थे,
वही दूर हो गये। 
दूरियाँ, मजबूरियाँ,
रिश्तों की दुश्वारियां।
कितना कुछ, सब कुछ,
मायने जिंदगी के।
इसी जद्दोजहद में गुज़रती,
बिछड़ती, बिगड़ती जिन्दगानियां।
 कोशिशें तमाम,
किन्तु नाकाम ।
हालात,जज्बात और परेशानियां ।
मायने जिंदगी के।
आखिर सीख ही लिया हंसना,
न रूठना,  न मनाना,
बस हौले से मुस्कुराना ।
बड़ा मुश्किल है, समझ पाना ।
मायने जिंदगी के।


यह कविता काॅपीराइट के अन्तर्गत आती है, कृपया प्रकाशन से पूर्व लेखिका की संस्तुति अनिवार्य है।