रुद्र गंगा

||रुद्र गंगा||


मध्य हिमालय में गंगोत्तरी के दक्षिण भाग में रुद्रगेरा पर्वत के समीप एक खुला मैदान है। इस क्षेत्र के पर्वत शिखरों पर आरोहण हेतु आने वाले पर्वतारोही यहीं पर आधार शिविर लगाते हैं। इसी स्थल के पूर्व दिशा में जोगिन शिखर, उत्तर में रुद्रगेरा तथा दक्षिण में गंगोत्तरी शिखर 1.2 व 3 स्थित हैं।


ट्रैकिंग पर आने वाले लोग प्रायः इस खूबसूरत स्थल पर पहुंचकर प्रकृति के असीमित सौन्दर्य का आनंद लेते हैं मनुष्य यदि हिमालय क्षेत्र के रहस्य और रोमांच की अनुभूति चाहता है तो यह स्थान सबसे उपयुक्त है। लगभग 19,000 फीट की ऊँचाई पर स्थित रुद्रगेरा हिमनद से रुद्रगंगा जलधारा का उद्गम होता है।


रुद्रगंगा यहां से भोज वृक्षों के जंगलों को पार करने के बाद गंगोत्तरी के समीप भागीरथी नदी में मिल जाती है। गंगोत्तरी से रुद्रगेरा घाटी में जाने वाले साहसी पर्यटकों को रुद्रगंगा के पल-पल अकल्पनीय नजारे देखने का मिलते हैं।