स्थापना दिवस पर आंदोलनकारियो का सम्मान


|| स्थापना दिवस पर आंदोलनकारियो सम्मान|| 


20वे  राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर प्रेक्षा गृह में जनपद उत्तरकाशी के राज्य आंदोलनकारियों को जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान द्वारा साल भेंट कर सम्मानित किया गया वही गोस्वामी गणेश दत्त के छात्र छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत नुक्कड़ नाटक की सुंदर प्रस्तुति दी.


इस दौरान मशहूर सूफी गायक धनंजय कौल ने जिला प्रेक्षागृह में सूफी कलाम वाह गजलें गाकर कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए जिंदगी में तो सभी प्यार करते हैं मैं तो मर के भी तुझे चाहूंगा, सानू एक पल चैन ना आए सजना तेरे बिना, इंसान वैसी को सुकून से क्या मतलब इस शहर से जी लगाना क्या आदि गजलें गाकर प्रेक्षागृह में बैठे अधिकारी तथा स्थानीय जनता के दिल जीत लिये।


कार्यक्रम के अंत में जिला अधिकारी डॉ श्री चौहान ने सूफी गायक तथा उनके साथ तबला वादक को शाल भेंट व पुरस्कार देकर सम्मानित किया जिलाधिकारी ने कहा कि मशहूर सूफी गायक धनजय कॉल उत्तरकाशी के ही रहने वाले हैं वह अपनी इस अनोखी प्रतिभा को देश में ही नहीं अपितु विदेश में भी समय-समय पर प्रस्तुत करते रहते हैं ऐसे कलाकारों ने ही गढ़वाल की संस्कृति तथा सभ्यता को संजोया है जो कि जनपद के लिए गौरव का विषय है


इस अवसर पर सीएमओ डीपी जोशी, उप जिलाधिकारी देवेंद्र नेगी, डिप्टी कलेक्टर चतर सिंह चौहान, उप जिलाधिकारी डुण्डा आकाश जोशी, युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी , आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, उप क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत निधि , जय पंवार, शार्दुल गुसांई सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.