||उपासक ने बांटी ग्रामीणों को फसल बीमा की जानकारी||
उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास विभाग और उत्तराखण्ड शासन द्वारा संयुक्त रूप संचालित उत्तराखण्ड पर्वतीय आजीविका संवर्धन कम्पनी (उपासक) ने जनपद देहरादून के विकास खण्ड चकराता के दूरस्थ क्षेत्र कथियान, त्यूनी में एक दिवसीय बीमा/बैंकिग कार्यशाला का आयोजन किया है। कार्यशाला में विभिन्न विभागों, कृषि बीमा कम्पनी, आॅरियेन्टल बीमा कम्पनी एवम् स्थानीय स्तर पर स्थित पंजाब नैशनल बैंक के शाखा प्रबन्धकों व सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणो को बैंकिग उत्पाद एवम् पशु बीमा, प्रधान मंत्री फसल बीमा, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा योजना की विस्तृत जानकारी दी है।
इस दौरान परियोजना अन्तर्गत गठित कृषि मण्डल आजीविका सहकारिता से जुड़ें राजेन्द्र सिंह एवम् बारूदत्त नौटियाल के साथ किसानों ने बढ़ चढकर प्रतिभाग किया। उपासक के ग्रामीण वित्त समन्वयक अजय तिवारी ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित ऐसी योजनाओं का लोगो को अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए।
कृषि बीमा कम्पनी के फिल्ड आॅफिसर अजय चैहान ने किसानो के साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा पर विस्तृत जानकारी बांटी। आरियेन्टल बीमा कम्पनी के कर्मचारियों ने लाभार्थियों को पशु बीमा से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर राजेन्द्र जोशी खण्ड विकास अधिकारी चकरता, ब्रह्म कान्त भट्ट प्रभागीय परियोजना प्रबन्धन इकाई कालसी, हार्क के तकनीकी सहायक जगदम्बा प्रसाद, विकास चमोली, ओ0पी0एस0 कण्डारी वित्तीय परामर्शदाता मौजूद रहे।