अगले 21 दिन तक देशव्यापी लाॅकडाउन -प्रधानमंत्री

||अगले 21 दिन तक देशव्यापी लाॅकडाउन -प्रधानमंत्री||



कोरोना की महामारी से पूरी दुनियां संकट में है। पर लोग हैं कि मानते कहां है। 22 मार्च को लाॅकडाउन की घोषणा हुई। जिसे अलग अलग राज्यों की सरकारो ने 31 तक तक जारी रखने की घोषणा इसलिए की कि ताकि इस महामारी से निपटा जा सके। मगर देहरादून के घण्टाघर के पास लोग जाम लगाने से बाज नहीं आ रहे है।


लोग कब समझेंगे यह दुखद है। आखिर प्रशासन को शख्ती का इस्तेमाल करना पड़ा। इधर प्रधानमंत्री ने 21 दिन के लिए देशव्यापी लाॅकडाउन का ऐलान कर दिया है।सड़को पर पुलिस पैटोलिंग हो रही है। लोग एका-दुक्का सड़को पर दिख रहे है। बेवजह की भीड़ से लोग और संसाधन काबू में है।


जागरूक लोगो का कहना है कि स्वयं भी आम लोगो को यह समझना होगा कि सरकारी फरमान कोई लोक विरोधी नहीं है। बल्कि लोक की सुरक्षा के लिए है। जानकारो का यह भी कहना है कि इस वायरस से मुक्ति के लिए 14 दिनों तक स्वयं ही लोगो को लाॅकडाउन करना चाहिए।


प्रधानमंत्री ने कहा कि लोग इस लाॅकडाउन का समर्थन करें ताकि हम लोग इस वायरस से निजात पा सके। उन्होंने कहा कि उनकी पहली जिम्मेदारी है कि वे हर भारतीय नागरिक को स्वस्थ व सुरक्षित चाहते है। उन्होंने देशवासियों से अपील की है कि वे अगले 21 दिन तक लाॅकडाउन का समर्थन करें।


कृपया फोटो पर क्लिक करें और सुने प्रधानमंत्री मोदी जी को -