महामारी से निपटने का सूत्र संयम - प्रधानमंत्री

कृपया फोटो पर क्लिक करें - -



||महामारी से निपटने का सूत्र संयम - प्रधानमंत्री||


पूरी दुनियां इस समय कोरोना वायरस की महामारी के चपेट में है। इस वक्त हम सभी को सचेत रहने की आवश्यकता है। हमारे देश के प्रधानमंमंत्री ने सभी से यही अपील की है कि लोग सतर्क रहे, सुरक्षित रहे और व्यवस्थित रहे। इसी में सभी की भलाई है। उन्होंने कहा कि यह समय खुद को सुरक्षित रखने का है। यह भी उन्होने विश्वास दिलाया कि भविष्य में इस महामारी से निपटने के कारगर उपाय ढूंढ निकाल लिये जायेंगे। बस देशवासियों को इस समय संयम से काम लेना होगा।



इधर दुनियांभर में लोग कोरोना जैसी महामारी के फैलने से दहशत में है। जिन देशो ने इस महामारी को नजरअन्दाज किया है वे संकट में हैं। पर मौजूदा वक्त दुनियां के लोगो को एकजुट होकर इस महामारी का सामना करना होगा। यह वक्त लापरवाही का बिल्कुल भी नहीं है। लोगो को सरकार के साथ मिलकर इस आपातकाल से निपटना होगा। ऐसा प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का मानना है।


बता दें कि खबर लिखने तक बताया जा रहा है कि दुनियांभर में कोरोना जैसे संक्रमण बिमारी को काबू में आने पर समय लग रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के मुताबिक अब तक कोरोना से ग्रसित लोगो की संख्या दो लाख पार कर गई है। हंगरी में कोरोना वायरस संक्रमण से पहली बार 32 मामले सामने आए हैं। जबकि 159 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है। इटली में कोरोना वायरस से ग्रसित लोगो की संख्या में इजाफा हो रहा है। चीन के बाद इटली में कोरोना वायरस की वजह से मरनेवाले लोगों की संख्या बड़ी तेजी से बढ़ रही है। नीदरलैंड में भी 176 नए मामले सामने आये हैं। इसी तरह अपने देश के स्वास्थ्य विभाग ने बीते 24 घंटों में 176 नए मामलों के सामने आने की बात कही है। इसमें वायरस की वजह से हुई आठ मौतें भी शामिल हैं। इन नए आंकड़ों के साथ ही देश में अभी तक 1135 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।


उल्लेखनीय हो कि कोरोना वायरस से सर्वाधिक इटली ग्रसित हुआ है। जबकि एक माह पहले पाकिस्तान इस वायरस से लेस मात्र ही प्रभावित था। भारत ने अपनी सूझ-बूझ और अपने भारतीय संस्कारो का पालन करते हुए इस संक्रमण से लड़ने की क्षमता दिखाई, और पड़ोसी देश पाकिस्तान को पछाड़ दिया है। अब तक दुनियांभर में फैली इस महामारी से सबसे कम ग्रसित लोग भारत में ही है।


दुनियांभर के जानकारो का कहना है कि भारतीय लोग संस्कारित है। यही वजह है कि इस व्यवहार से भारत देश के लोग कोरोना वायरस से कमतर ही चपेट में आये है। अब यह भी कहा जा रहा है कि भारत देश इस महामारी से जल्दी निपटने का इन्तजाम भी कर लेगा। प्रधानमंत्री सहित देशभर के जिम्मेदार लोग बार-बार देशवासियों से अपील कर रहे हैं कि यह वक्त संयम का है और लोग संयम बनाय रखे।