कोराना संकट: जिला प्रशासन उत्तरकाशी एकदम मुस्तैद 


||कोराना संकट: जिला प्रशासन उत्तरकाशी एकदम मुस्तैद|| 


जिलाधिकारी डॉ आशीष चैहान के निर्देशानुसार कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य महकमें द्वारा लगातार संदिग्ध व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। उत्तरकाशी की चारो दिशाओं में विधिवत सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किये गये है। जो भी मुसाफिर या आने वाला नागरिक उत्तरकाशी में प्रवेश करेगा उसे जिले की सीमाओं पर चैकिंग से गुजरना पड़ेगा। 


इसी परिप्रेक्ष्य में जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ डीपी जोशी ने बताया कि 28 अप्रैल को प्रदेश भर से जनपद में आएं ’52’ स्थानीय व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई है। किसी मे भी कोरोना वायरस के लक्षण नही पाए गए। एहतियात के रूप में 14 दिन तक सभी को क्वारन्टीन व आइसोलेशन में रखा जा रहा है। अब तक जनपद में ’5974’ व्यक्तियों की स्क्रीनिंग हुई है। उनमें से ’1094’ ऐसे व्यक्ति है जिन्हें क्वारन्टीन में 14 दिन हो चुके है उन्हें फिर से एहतियात रूप में अगले 14 दिन के लिये अंडर सर्विलांस में रखा गया है। इसके अलावा होम क्वारन्टीन में ’302’ व्यक्ति है जो एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की देख-रेख में हैं।


जिला चिकित्सालय में स्थापित आइसोलेशन वार्ड में ’7’ एवं क्वारन्टीन वार्ड में ’95’ संदिग्ध व्यक्तियों को एहतियात के रूप में रखा गया है। ’4476’ ऐसे व्यक्ति है जिन्हें ’28’ दिन तक क्वारन्टीन व सर्विलांस में रखा गया था। उन्हें अब आऊट ऑफ सर्विलांस किया गया है।


’जनपद से आज 5 सेम्पल जांच हेतु एम्स ऋषिकेष भेजे गए है । अब तक कुल 145 सेम्पल जांच के लिये भेजे गए है। जिसमें से 136 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और शेष 9 की रिपोर्ट आनी बाकी है।