सीआईआई ने पुलिस विभाग को दिये सैनिटाइजर

||सीआईआई ने पुलिस विभाग को दिये सैनिटाइजर||


भारतीय उद्योग परिषद उत्तराखंड चैप्टर ने कोविड-19 को लेकर राहत और पुनर्वास कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड पुलिस विभाग को 600 बोतल सैनिटाइजर उपलब्ध करवाये हैं। यह सैनिटाईजर हरिद्वार में स्थित परिषद की सदस्य कंपनी अंकुर ड्रग्स एण्ड फार्मास्टीकुल ने प्राप्त करवाये है।


बता दें कि वर्तमान में सरकारी और गैर सरकारी विभागो में सैनिटाईजर की बहुत ही आवश्यकता हो रही है। डीजी पुलिस लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने राहत कार्यों की दिशा में सीआईआई और उद्योग जगत के इन प्रयासों की सराहना की है। देहरादून की पुलिस उपाधीक्षक सुश्री जया बलूनी ने कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्यो के लिए कम्पनियों और उद्योग जगत को आगे आना चाहिए। वे ऐसे कार्य करने वालो का स्वागत करेंगे। 
भारतीय उद्योग परिषद उत्तराखंड चैप्टर के अध्यक्ष ने बताया कि यह सैनिटाइजर एक खास उद्देश्य के साथ प्रदान किए गए हैं। कोरोना महामारी के दौरान खुद को जोखिम में डालकर व कड़ी मेहनत करने वाले पुलिस कर्मियों को सुरक्षा और संरक्षण प्रदान किया जा सके।


सीआईआई ने अपने सदस्य संगठनों को हिदायत दी है कि वे लाॅकडाउन खुलने तक राज्य भर में जरूरतमंदों के लिए भोजन के पैकेट और सूखे राशन का वितरण करते रहेंगे। इधर परिषद के सदस्यों भी मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान दे रहे हैं। इस दौरान क्लीनिकल मनोवैज्ञानिक डा॰ मुकुल शर्मा भी उपस्थित रहे हैं।