||नयी कविता के जनक की साहित्यिक यात्रा||
आज हिन्दी के प्रख्यात कवि, नई कविता के प्रणेता एवं अनूठे गद्यकार पद्मश्री लीलाधर जगूड़ी जी का जन्म दिन है. आज ही के दिन १ जुलाई १९४४ को जगूड़ी जी का जन्म टिहरी गढ़वाल के धगणगांव में हुआ था. १९५९ में परिवार उत्तरकाशी जिले के गेंवला गाँव में बस गया. १३ सितम्बर १९७० को बाढ़ और भूस्खलन में इनके परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई थी.घर तथा खेती पूरी तरह नष्ट हो गई. इस विस्थापन के बाद जोशियाड़ा (उत्तरकाशी) में नीड़ का निर्माण, किन्तु वर्ष २०१३ की भागीरथी में आई बाढ़ में पूरा घर बाढ़ में बह गया.
जगूड़ी जी का जीवन संघर्षों से भरा हुआ रहा. वे मात्र ११ वर्ष की आयु में घर से भाग गए थे तथा अनेक शहरों व प्रातों में कई प्रकार की जीविकायें करते हुए अनियमित क्रम में हिन्दी साहित्य से एम ए तक की पढ़ाई पूरी की.
जगूड़ी जी जब भी उत्तरकाशी आते थे तो मैं उनका सानिध्य पाने हेतु उनके आवास पर चला आता था. आदरणीय जगूड़ी जी अपने जीवन की घटनाएं सुनाते थे तो मैं चकित रह जाता था. सेना में नौकरी से लेकर रात के चौकीदार तक कई प्रकार की नौकरियां करने वाले जगूड़ी जी के निजि जीवन के संघर्ष हैरत में भी डालते हैं और एक गरीब परिवार में जन्में एक किशोर की अजेय जिजीविषा की भी गवाही देते हैं.
जगूड़ी जी की कविताएँ आज के जीवन की व्यथा- कथा के अनुभवों को स्पष्ट वाणी देती हैं. उनकी कविताओं में अकथित और अज्ञात के भी अनुभव मिलते हैं. वे हर बार कविता की नई प्रजाति व संस्कारों को जन्म देते हैं.
जगूड़ी जी का रचना संसार--~~~~~~~~~~~~~~~1- शंखमुखी शिखरों पर2- नाटक जारी है3- इस यात्रा में4- बची हुई पृथ्वी5- अनुभव के आकाश में चांद6- महाकाव्य के बिना7- ईश्वर की अध्यक्षता में8- खबर का मुंह विज्ञापन से ढ़का है9- जितने लोग उतनें प्रेम10- कविता का कर्मफल.
पुरस्कार/ सम्मान°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
- साहित्य अकादमी पुरस्कार
- रघुवीर सहाय सम्मान
- व्यास सम्मान
- भारतीय भाषा परिषद शरद सम्मान
- नमित पुरस्कार
- आकाशवाणी पुरस्कार
- उप्र हिन्दी संस्थान सम्मान
और-
हिन्दी साहित्य में विशिष्ट योगदान के लिए- पद्मश्री सम्मान .
हिन्दी कविता के पुरोधा एवं नई कविता के प्रणेता पद्मश्री लीलाधर जगूड़ी जी को उनके ७७ वें जन्मदिन की बहुत -बहुत बधाई एवं अनेकानेक मंगलकामनाएं.
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
हत्यारा पहने हुए है सबसे महंगे कपड़ेहत्यारे के सारे दांत सोने के हैं पर आंते पैदायशीहत्यारे के मुंह में जीभ चमड़े की पर चम्मच चांदी का हैहत्यारे का पांव घायल मगर जूता लोहे काहाथ हड्डी के मगर दस्ताने प्लेटिनम के हैंहत्यारे के पास करने के लिए हैं कई वारदातेकंकई दुर्घटनायेंदेने को हैं कई जलसे कई समारोहकई व्यवस्था- विरोध और कई शोक-सभाएमगर अब तो वह विचार भी देने लगा हैपहले विचार की हत्या के साथहत्यारा चाहता है तमाम सुंदर और मजबूत विचारहत्याओं के बारे मेंवह चाहता है जितने भी सुंदर और मजबूत विचार होंसब उसी के होंवह फेंके और विचार चल पड़ेंवह मारे और विचार जीवित होंवह गाड़े और विचार फूट पड़ेंहत्यारा पूरा माहौल बदलना चाहता हैवह आए और शब्द सन्नाटे में बदल जांयवह बोले और भाषा जम जाएहत्या हो समारोह हो और विचार हों सिर्फ उसके