घनसाली से सरकार को ललकारा

||घनसाली से सरकार को ललकारा||

 

घनसाली विधानसभा की विभिन्न जनहित की मांगों को लेकर चल रहा धरना / आंदोलन आज पांचवें दिन जारी है इस अवसर पर पूर्व पमुख धनी लाल शाह ने बताया कि आंदोलन को पांच दिन होने के बाद भी शासन प्रशासन घनसाली की बुनियादी सुविधाओं के लिये वार्ता के लिये कतई तैयार नहीं है । युवाओं के लिये रोजगार / स्वरोजगार की दिशा में सरकार रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती करे और स्वरोजगार योजना के लिये बैंकों के कठोर नियमों में शिथिलता के स्पष्ट आदेश जारी करे बैंकेबिल योजनाओं में बेरोजगारों को मार्जिन मनी तथा 50% अनुदान देना सुनिश्चित करे ताकि उत्तराखंड के युवाओं को उत्तराखंड में रोका जा सके ।

 

सहकारी समिति मैगाधार ( मिनी बैंक गोदाधार अखोड़ी ) के वित्तीय घोटाले की उच्चस्तरीय जांच हो तथा गरीब मजदूर किसान खाताधारकों का जमा पैसा शीघ्रातिशीघ्र लौटने की कार्यवाही की जाय ।

धरने को समर्थन देने आये पूर्व विधायक भीम लाल आर्य ने कहा ये सरकार जनविरोधी है और जनता की मांगों पर संबेदानशील नहीं है । घनसाली विधानसभा क्षेत्र में सड़क विजली पानी संचार विधुत सुविधाओं का टोटा है जिसके चलते जनता में आक्रोश है । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शूरबीर लाल ने घनसाली विधानसभा में शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाओं का नितांत टोटा है जिसका शीघ्र निराकरण किया जाय । मैं धरने का पूर्ण समर्थन करता हूँ ।

 

अनु. जाति विभाग के जिलाध्यक्ष डा. प्रकाश चन्द्र ने बैंक वसूली स्थगित की जाय और विजली पानी के बिल माफ किये जांय । शहर अध्यक्ष चमियाला प्यार सिंह बिष्ट ने कहा है कि चमियाला शहर चारधाम यात्रा का केन्द्र बिंदु है किन्तु पार्किंग एवं शुलभ शौचालय का का निर्माण न होने के कारण हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है जिसका समाधान जनहित में होना नितांत आवश्यक है ।

 

इस अवसर पर पूर्व प्रधान सोहन लाल शाह , दिनेश चन्द्र पैन्यूली , बलबीर सिंह भण्डारी , धनवीर सिंह बिष्ट , देव लाल शाह , धन सिंह रावत , कुंवर सिंह रावत , प्रधान बीरपाल सिंह बिष्ट , बालकृष्ण नौटियाल , देव सिंह बिष्ट , जितेंद्र थपलियाल , यशपाल सिंह , विजेन्द्र नाथ , धनी लाल आर्य , प्रकाश चन्द्र रतूड़ी , वीरेन्द्र लाल , धनपाल सिंह बिष्ट , लक्ष्मण आर्य , बिपिन चन्द्र भारती , गिरीश शाह आदि कई लोग उपस्थित थे ।