अब आया चर्चित उपन्यास 'सी यू नेवर' 

अब आया चर्चित उपन्यास 'सी यू नेवर' 



"सी यू नैवर" कहानी एक सत्रह साल के लड़के अनुपम की है जो अपने दादा दादी को ढूंढने के लिए घर छोड़ के चला जाता है। उसके दादा दादी घर में उनके साथ बुरे बर्ताव के चलते घर से हमेशा के लिये चले जाते हैं।और अनुपम जो की उनको बेहद प्यार करता है उनको हर कीमत पर ढूंढना चाहता है और उनके साथ रहना चाहता है। 



इस पूरी कहानी में अनुपम की इस यात्रा को बेहद ही संवेदनशील और रौचक ढंग से प्रस्तुत किया गया है। ये कहानी पाठक को मनोरंजित ही नहीं करती बल्कि एक अमूल्य सीख भी देती है।

विपिन थपलियाल ने कहा, "ये बुक तीन साल की निरंतर मेहनत का परिणाम है। ये कहानी आपको शुरू से अंत तक बाँधे रखेगी और आपको कभी हंसाएगी कभी रुलायेगी और कभी सोचने पर मजबूर करेगी। इस पुस्तक को ऑनलाइन आर्डर कर जल्द ही पढ़ने को मिल सकती है।“


--------------------------------------------------------
Children,s  A Novel 'See You Never' 

'See you never' is a story of a seventeen-rear-old boy, Anupam, who flees from his home in search of his beloved grandparents. He is homeless, clueless and penniless, yet he wants to make impossible 'possible'.
The Author said, “It took me three years to pen this novel down and the readers will get to know the reason after giving it a read. I personally want all age groups to read this novel as it not only entertains a reader but also compels to think certain dogmas in our society.”