उत्तराखंड के औली में..दाे साै कराेड़ी शादी पर हंगामें के फलार्थ.......!

उत्तराखंड के औली में..दाे साै कराेड़ी शादी पर हंगामें के फलार्थ.......!



|| औली (उत्तराखंड) में दाे साै कराेड़ी शादी का आयाेजन क्या हुआ लगा जैसे भूकम्प आ गया है....लाेगाें ने इस समाराेह काे कुछ इस तरह प्रचारित करना शुरु कर दिया है जैसे सरकार सहित पूरा उत्तराखंड कराेड़पति बंधुआें के सामने कटाेरा लेकर लाइन में खड़ा हाे गया हाे...!


काेर्ट ने शादी समाराेह के पर्यावरणीय सराेकाराें पर कड़ी नजर रखने के लिये प्रदूषण नियंत्रण बाेर्ड व डी.एम. चमाेली काे कड़ी निगरानी के आदेश दिये हैं....


वैसे यह कार्य राज्य सरकार काे पहले ही करना चाहिए था ताकि लागाें काे काेर्ट में जाने की जरूरत ही नहीं पड़ती।


कुछ साल पहले उत्तरकाशी में एक बड़ी फिल्म की शुटिंग हाेनी थी, पर पर्यावरण के भाषणवीराें ने ऐसे बबाल काटा की उन्हाेंने अपनी पूरी शूटिंग मनाली में संपन्न करवा दी...बाद में उत्तराखंड सरकार जागी और आज उत्तराखंड शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में तेजी से उभर रहा है....


विवाह करवाना भी एक नये पर्यटन काे जन्म देता है, आज स्विट्जरलैंड सहित कई खबसूरत व पर्यावरण के लिये सचेत देश बड़ी संख्या में ऐसे आयाेजन करवाती है जिसके वे पर्यावरण संरक्षण के साथ अपनी आर्थिकी भी मजबूत कर रहे हैं.


उत्तराखंड सरकार के पर्यटन, स्थानीय प्रशासन, वन व पर्यावरण विभाग काे शादी के आयाेजकाें के साथ बैठकर शादी का एक पर्यावरण फ्रेंडली राेडमैप बनाकर उसे जनता के सामने पेश करना चाहिए था, ताकि भविष्य में ऐसे आयोजनों के लिये मार्ग प्रशस्त हाेता....


मुझे नहीं लगता कि करोड़ों खर्च करने वाली पार्टी काे यहां के पर्यावरण संरक्षण से काेई गुरेज हाेगा.....!
यदि हमारी नाैकरशाही थाेड़ी संवेदनशील हाेती ताे आयोजकों से यहां इस समारोह की यादगार में शानदार स्मृति वन व भव्य तालाब का निर्माण करवाया जा सकता था......
अब आयोजक यह कहने लगे हैं कि उन्हें पता हाेता ताे वे इन लफड़ाें के बजाये हिमाचल के मनाली में शादी का आयाेजन करते......


यह उस तीर्थ पर्यटन से बेहतर है जिसमें यात्री खाने से ज्यादा यहां गंदगी फैला जाते हैं.
भविष्य में इस तरह के विवाह पर्यटन के लिये पहाड़ प्रेमी नाैकरशाहाें, स्थानीय प्रशासन व पर्यावरणविदाें की एक समिति बननी चाहिए जाे ऐसे आयाेजनाें की स्वीकृति दे..ताकि हिमालय के पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़ सके और स्थानीय लाेगाें काे राेजगार भी मिल सके।


--------------------------------------------------------------------------


 ---लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं


-----------------------------------------------------------------------------