अपने मतपत्र का शुद्धीकरण करवायें


||अपने मतपत्र का शुद्धीकरण करवायें ||


संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधान सभा निर्वाचक नामावली को शत-प्रतिशत शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाये रखने के लिये 01 सितम्बर, 2019 से निर्वाचक सत्यापन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी अर्ह मतदाता निर्वाचक नामावली में नाम संशोधन, स्थान परिवर्तन व सूची से नाम हटवाने हेतु Voter Helpline 1950- Mobile app- NVSP-in -National Voters Service Portal-का प्रयोग कर सकते हैं अथवा  ठस्व् से सम्पर्क कर सकते हैं। 


उन्होने आहवान किया कि सभी मतदाता तथा जो मतदाता 01 जनवरी, 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने जा रहे हैं वे अपनी निर्वाचक नामावली में किसी भी प्रकार के संशोधन हेतु निकटतम CSCs में भी जा सकते हैं। प्रत्येक मतदाता को सत्यापन हेतु किसी भी एक दस्तावेज जैसे  पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, राशन कार्ड, शासकीय अथवा अर्धशासकीय पहचान पत्र, बैंक पास बुक, किसान पहचान पत्र एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित अन्य दस्तावेजों की फोटो प्रति प्रस्तुत करनी आवश्यक होगी।


संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 01 सितम्बर, 2019 से बी.एल.ओ. घर-घर जाकर प्रत्येक निर्वाचक व उनसे संबंधित जानकारियों का सत्यापन करेंगे। उन्होंने सभी नागरिकों से अपेक्षा की है कि वे अपने नाम, पते व स्थान परिवर्तन व अन्य किसी भी प्रकार के संशोधन के लिये सत्यापन हेतु आने वाले बी.एल.ओ. का सहयोग करें अथवा अपरोक्त  Voter Helpline&1950] Mobile app and  nvsp- पद का प्रयोग कर स्वयं व अपने परिवार का सत्यापन करवा सकते हैं।