भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता सम्पन्न

||भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता सम्पन्न||


उत्तराखण्ड डाक परिमण्डल द्वारा 24वीं अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता-2019 का आयोजन ओ0एन0जी0सी0 के कम्युनिटी हाॅल में सम्पन्न हुआा। इस प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड सहित 15 राज्यों के 150 से अधिक पुरूष एवं महिला खिलाड़ी कैरम के विभिन्न वर्गों की प्रतिस्पर्धाओं ने भाग लिया है।


पुरूष युगल वर्ग में, उत्तराखण्ड के चन्दन सिंह भण्डारी व शान्ति भट्ट की जोड़ी ने झारखण्ड के उमेश साहु व लखन सिंह की जोड़ी को 22-20, 23-5 से हराकर, अगले दौर में प्रवेश किया। इसी प्रकार तमिलनाडु के एम0 सुमन व एल0 सिलमबरासन ने पश्चिम बंगाल के एस0वाई0 राव व बी0बी0 हल्दार को 25-12, 25-0 से हराकर व तमिलनाडु के सी0 भारतीदासन व जी0डी0 किशोर कुमार ने ओडिसा के आर0आर0 साहू व उत्तम के0 महारणा को 25-0, 25-0 से हराकर एवं बिहार के विवेक कुमार व जलज कुमार ने कर्नाटक के वाई0जी0 सत्यनारायणा राव व आर0 रविन्द्रन को 25-6, 25-7 से हराकर तथा उत्तर प्रदेश के इमरान खान व मोहम्मद उवैश ने गुजरात के जे0ए0 कुरेशी व वी0के0 सोलंकी को 25-0, 25-6 से हराकर तथा कर्नाटक के बी0 राजेश व जे0एन0 श्यामसुन्दर ने बिहार के ए0के0 झा व दीपक कुमार को 25-0, 25-7 से हराकर एवं छत्तीसगढ़ के जे0पी0 दास व संजय गौतम ने तेलंगाना के एस0 जीव राजू व रमेश कुमार को 25-5, 25-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। 


युगल वर्ग के पहले क्वार्टर फाईनल में तमिलनाडु के सी0 भारतीदासन व जी0डी0 किशोर की जोड़ी ने महाराष्ट्र के अशोक गायकवाड व नितिन सावर्डेकर की जोड़ी को 25-1, 25-8 से हराकर सेमी-फाईनल में प्रवेश किया। इसी प्रकार, दूसरे क्वार्टर फाईनल में बिहार के विवेक कुमार व जलज कुमार ने तेलंगाना के वी0 शिवानन्द रेड्डी व वी0 चन्द्र पाल को 25-15, 16-13 से हराकर सेमी-फाईनल में प्रवेश किया है। 
महिला युगल वर्ग के पहले क्वार्टर फाईनल में पश्चिम बंगाल की मैत्रेयी सरकार व मनिका पाल ने उत्तर प्रदेश की पूजा जैसवार व संगीता सिंह को 25-14, 24-11 से हराकर सेमी-फाईनल में प्रवेश किया। इसी प्रकार, दूसरे क्वार्टर फाईनल में तमिलनाडु की आशा पद्मानाभन व पी0 प्रेमलता ने महाराष्ट्र की सोनल मेहेर व अर्चना विलणकर को 21-9, 21-6 से हराकर एवं तीसरे क्वार्टर फाईनल में तेलंगाना की यू0 सविता देवी व रमाश्री ने मध्य प्र्रदेश की स्वप्निल व मंजू सेठी को 25-0, 22-0 से हराकर और चैथे क्वार्टर फाईनल में महाराष्ट्र की रूपल भोईर व भाग्यश्री राणे ने असम की निवेदिता गोगई व मिताली धर को हराकर सेमी-फाईनल में प्रवेश किया। 


तत्पश्चात, सायंकाल में देशभर से आये खिलाड़ियों के लिए सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ कर्नल सुखदेव राज, माननीय मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, उत्तराखण्ड परिमण्डल द्वारा दीप-प्रज्ज्वलन कर किया गया। सांस्कृतिक संध्या में संस्कृति विभाग (उत्तराखण्ड सरकार) से आयी, श्री हेमन्त बुटोला की टीम ने उत्तराखण्ड राज्य के पारम्परिक संगीत एवं नृत्यों की शानदार प्रस्तुति देकर, विभिन्न राज्यों से आये खिलाड़ियों को उत्तराखण्ड संस्कृति से रूबरू कराया। 


इस मौके पर डाक विभाग की ओर से अनसूया प्रसाद चमोला, सहायक पोस्टमास्टर जनरल, उत्तराखण्ड परिमण्डल एवं डाक विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।