गुमनाम हो गये हम
मेरे दर्द से तो कभी,
रूबरू तक न हो सके,
फिर कैसे समझ पाते,
किस दर्द से गुजरे हैं हम।
बडी कशमकश भर गयी ज़िन्दगी में,
कि जानकर भी अन्जान हो गये हम।
मुहब्बत में मकां हो नाम का,
मगर बदनाम हो गये हम।
बेमिसाल हर रंग है जमाने का,
मगर बदरंग हो गये हम।
लबादा ओढ़कर खामोशी का,
इस ज़हाँ में गुमनाम हो गये हम।
यह कविता काॅपीराइट के अंतर्गत आती है, कृपया प्रकाशन से पूर्व लेखिका की संस्तुति अनिवार्य है।