तेेरे आने से पहले (तेजाब)


तेेरे आने से पहले (तेजाब)


कुछ अलग थी मेरी, दुनिया तेेरे आने से पहले।
सब कुछ बदल गया,
तेरे आने के बाद।
हंसना, खिलखिलाना, होठों में बुदबुदाना।
सजना, संवरना,
फिर आइने को ताकना अपलक।
थी फूलों सी कोमल, और तितली सी चंचल,
उड़ती फिरती, अपने घर आंगन,
तेरे आने से पहले।
नैनों में ख्वाब लिए,
नीले आसमान के, परिन्दों की मानिन्द,
 ऊंची उडान के।
तेरे आने से पहले।
सागर की गहराइयों में, उतर जाने के,
धरा कोे आंचल में, समेट लाने के।
तेरे आने से पहले।
 ख्वाबों को हकीकत से, जोड़ने की चाहत। 
इसी धुन में चलती रही,
तेरे आने से पहले।
 वे पल , वो घडी, स्तब्ध मैं खडी ,
एक तरफा तेरी दिवानगी, 
न कुछ ख़ता थी मेरी।
तू कैसा मतवाला, कितना बेपरवाह,
मेरी आह तक न सुन पाया।
और बदल गया पल भर में, 
सब कुछ, हां सब कुछ, 
वो अपने, वो सारे ख्वाब, 
बाकि रह गया बस तेजाब,
दर्द की दास्तान, मेरे भीतर की आग
तेरे आने के बाद, तेरे आने के बाद।


ये कविता काॅपीराइट के अंतर्गत आती है, कृपया प्रकाशन से पूर्व लेखिका की संस्तुति अनिवार्य।