विएतनाम-4 - पैसा कितना चाहिए..


||विएतनाम-4 - पैसा कितना चाहिए..||


अब आप विएतनाम घूमने जा रहे हैं तो एक सवाल यह है कि इस यात्रा के लिए कितने पैसे की जरूरत होगी ? वैसे, जिनके पास पैसे की दिक्कत नहीं है, उनके लिए यह बात निरर्थक हो जाती है कि वियतनाम यात्रा पर कितना पैसा खर्च होगा और पैसा कैसे बचाया जा सकता है। मोटा हिसाब इस तरह लगा सकते हैं कि दिल्ली से वियतनाम की राजधानी हनोई का हवाई जहाज का किराया 20-22 हजार रुपये है, लेकिन शर्त यह है कि आपको अपना टिकट दो से तीन महीने पहले बुक कराना होगा। अन्यथा यही टिकट दोगुनी कीमत का हो जाएगा।


मान लीजिए एक सप्ताह के लिए विएतनाम नाम जा रहे हैं तो आप छह रात होटल में बिताएंगे। ट्विन शेयरिंग के आधार पर एक दिन के लिए औसतन 4000 में होटल में कमरा मिल जाता है। इस रेंज में थ्री-फोर स्टार होटल ले सकते हैं। यानी एक व्यक्ति का खर्च हुआ 2000 और छह रात का खर्च हुआ 12000 रुपये। अब खाने की बात करें, यदि आप भारतीय खाना ही चाहते हैं तो एक दिन का खाने का खर्च लगभग 1000 होगा। इस तरह सात दिन का खर्च सात हजार तक पहुंचेगा। इसका एक सस्ता और आसान तरीका ये है कि आप भारत से पैकेटबंद खाना ले जाएं। अब प्रायः सभी शहरों किसी भी अच्छी कंपनी के पके-पकाए चावल, गुजराती थेपला, पराठे छोले, दालें और सब्जियां आसानी से मिल जाती हैं। इनमें ज्यादातर खाद्य सामग्री 10 दिन से लेकर 30 दिन तक खराब नहीं होती। अब आप पर निर्भर है कि आप पैकैटबंद भोजन करना चाहते हैं या ताजा खाना चाहते हैं। पैकिंग वाले भोजन का सात दिन का खर्च दो हजार से ज्यादा नहीं होगा। यदि आप थ्री-फोर स्टार होटल ले रहे हैं तो प्राय सभी होटलों में ब्रेकफास्ट मिलता है। मेरा अपना तरीका यही है कि अच्छे से ब्रेकफास्ट कर लिया और फिर पूरा दिन घूमे-फिरें। इसके शाम को अपनी पसंद की जगह खा सकते हैं।


अब इसके अलावा एक और मुख्य खर्च है। वह है लोकल ट्रांसपोर्ट और गाइड पर। इन दोनों को मिलाकर रोजाना लगभग 3000 का खर्च आएगा, सात दिन का खर्च हुआ 21 हजार। यदि आप चार लोगों के ग्रुप में यात्रा कर रहे हैं एक व्यक्ति के हिस्से लगभग 5000 रुपये आएंगे। अब इस सारे खर्च को जोड़ लीजिए- हवाई यात्रा, होटल, भोजन, गाइड और लोकल ट्रांसपोर्ट यह लगभग 40000 के आस पास होगा। यदि आपको कोई बड़ी खरीदारी नहीं करनी है, ना ही आपकी रुचि ड्यूटी फ्री शराब खरीदने में है और ना ही आपको नाइट लाइफ का चस्का है तो अपने पास सौ-डेढ सौ डाॅलर यानि 10000 रुपये का इंतजाम और कर लीजिए। इसी राशि में से 25 डालर की वीजा फीस, बीमा राशि और अन्य छोटे-मोटे खर्च निकल आएंगे। यात्रा के दौरान कुछ लोकल क्राफ्ट खरीदना चाहें या वियतनामी सिल्क लेना चाहे तो वह बहुत महंगी नहीं है। वियतनाम में ज्यादातर चीजों के दाम भारत की तुलना में कम हैं। संक्षेप में कह सकते हैं यदि आप 4 लोगों के ग्रुप में जा रहे हैं तो प्रति व्यक्ति एक सप्ताह (सात दिन एवं छह रात) का खर्च 50 हजार के आसपास आएगा। इसके लिए आप किसी टूर एजेंसी की मदद भी ले सकते हैं। टूर एजेंसी के चार से पांच दिन के पैकेज 45 से 60 हजार के बीच में उपलब्ध हैं।


इस यात्रा के खर्च में थोड़ी और कमी करना चाहें तो दिल्ली की बजाए कोलकाता से फ्लाइट पकड़ सकते हैं तो हवाई जहाज के टिकट में तीन-हजार रुपये तक कम हो जाएंगे। वैसे वियतनाम में भारतीय काफी संख्या में रहते हैं, अगर आपका कोई परिचित वहां हो तो उनसे गुजारिश कर लीजिए। आपका इरादा सच में केवल घूमने का ही है तो रहने का इंतजाम होटल की बजाय किसी परिचित के घर में भी किया जा सकता है। उनके लिए आप एक काम कर सकते हैं, जो 25 किलो वजन अपने साथ लेकर जाने की अनुमति आपको है, इसमें कुछ दालें, आटा, मसाले या इसी तरह की अन्य चीजें, जो वियतनाम में ना मिलती हों, अपने मेजबान के लिए ले जाइए। मेजबान को भी खुशी होगी और आपके खर्च का एक बड़ा हिस्सा कम हो जाएगा।
जिन लोगों की रुचि नाइट लाइफ या मौजमस्ती में है, उनके लिए यात्रा के खर्च का हिसाब कोई मतलब नहीं रखता। यह हिसाब उन लोगों के काम का है जो अपनी जेब का ख्याल रखते हुए थोड़े कम पैसे में दुनिया घूमना चाहते हैं, लोगों से मिलना चाहते हैं और उनकी सामाजिक-सांस्कृतिक स्थितियों से रूबरू होना चाहते हैं। साथ ही, बुढ़ापे में होने वाले उस मलाल से बचना चाहते हैं कि जवानी के दिनों में या प्रौढ़ावस्था में कहीं घूमने क्यों नहीं गए! क्योंकि संभव है तब आपके पास बहुत पैदा हो, लेकिन शरीर साथ नहीं देगा।


वैसे, विदेश यात्राओं पर खर्चे का कोई सामान्य नियम नहीं है और न ही एक नियम सभी पर लागू होता। अभी एक मित्र यूरोप घूम कर आए हैं। उन्होंने बताया कि जो होटल उन्होंने बुक किया था, वहां एक वक्त का भारतीय खाना लगभग तीन हजार रुपये का था और गेस्ट-फ्रेंडली होटल में रुकने पर रूम के किराये में करीब तीन हजार रुपये और बढ़ गए। मैंने अपनी पिछली पोस्ट में जिक्र किया था कि हनोई और हो ची मिन्ह सिटी में 50 से ज्यादा भारतीय रेस्टोरेंट है, इनमें से किसी में भी आप अपनी पसंद का साफ-सुथरा खाना खा लीजिए तो भी 400-500 से ज्यादा बिल नहीं आएगा क्योंकि वियतनाम भारत की तुलना में गरीब देश है इसलिए वहां चीजें अपेक्षाकृत सस्ती है। यहां भोजन का खर्च उन लोगों के लिए और कम हो जाता है जो नॉनवेज खाते हैं। और यदि वियतनाम का स्ट्रीट फूड इंजॉय करना चाहते हैं तो भोजन का खर्च न के बराबर रह जाएगा। ज्यादातर जगहों पर स्ट्रीट फूड 50 से 100 रुपये में आसानी से उपलब्ध है लेकिन यह आपको यह ध्यान रखना होगा कि वियतनामी लोग तमाम तरह के मीट खा लेते हैं। वे इस बंधन को नहीं मानते कि केवल चिकन, मटन ही खाना है। इसलिए जब मांसाहार की बात आती है तो आपको थोड़ा सचेत रहने की जरूरत होती है, हालांकि ज्यादातर जगह पर यह देखने को मिला कि भोजन परोसने वाला आपको बता देता है कि इसमें पोर्क या बीफ मिला है। वहां लोगों को पता है कि मुस्लिम और भारतीय हिंदू कौन-सा मांस नहीं खाते, लेकिन कई बार स्ट्रीट फूड को लेकर गफलत की स्थिति पैदा हो जाती है।


एक बात का और ध्यान रख सकते हैं कि जब आप किसी सस्ती इंटरनेशनल फ्लाइट में यात्रा करते हैं तो उसमें बहुत सारी सुविधाएं आपको नहीं मिलती। जैसे सस्ती फ्लाइट में आपको ड्रिंक सर्व नहीं किया जाएगा। खाने के लिए भी आपको अलग पेमेंट करना होगा। ऐसे में, बेहतर है कि भारत से पैकेटबंद फूड ही लेकर जाएं। एक छोटी बात और, भले ही कोई आपको यह बताएं कि बीमा न कराने से थोड़े पैसे बच जाएंगे, लेकिन ऐसी गलती कभी ना करें। जब भी विदेश जाएं तो यात्रा-बीमा जरूर कराएं, कभी किसी आपात या आकस्मिक स्थिति में आपको बहुत बड़ी मदद मिलेगी।