||अगले दो सप्ताह भारत के लिए महत्वपूर्ण हैं ||
यदि हम पर्याप्त सावधानी बरतेंगे तो कोरोना जैसी खतरनाक बिमारी को मोहतोड़ जबाव दे देंगे। अगर बेपरवाह रहते हैं जो हम कोरोना वायरस के प्रकोप का शिकार कहीं न कहीं हो सकते हैं। यह एक एक बड़ी समस्या है, विशेष रूप से बुजुर्ग आबादी के लिए। अर्थात सतर्क रहना ही लाजमी है।
कुछ छुट-पुट को छोड़ दे ंतो अन्य देशो की अपेक्षा अब तक अपने देश में सब ठीक है। वैसे भी कोरोना वायरस को रोकने के लिए भारत ने अपनी लड़ाई में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। अब हम स्टेज (सी) में हैं, जिसमें वायरस सामाजिक संपर्कों और सामाजिक समारोहों में फैलता है। यह सबसे महत्वपूर्ण चरण है और पुष्टि किए गए मामलों की संख्या प्रतिदिन तेजी से फैलती है, जैसे कि फरवरी के अंतिम सप्ताह और मार्च के दूसरे सप्ताह के बीच इटली में हुआ था कि पहां पर कोरोना के मरीजों कीसंख्या 300 से 10,000 तक पंहुच गई थी।
यदि भारत अगले 3 से 4 हफ्तों तक इस चरण का प्रबंधन करने में सक्षम नहीं हुआ तो हम भी खतरनाक इौर से गुजरेंगे। जो कि अगले एक महीने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यही कारण है कि अधिकांश कार्यक्रम और सार्वजनिक समारोहों को 15 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है।
सिर्फ इसलिए कि स्कूल बंद हैं, अनिवार्य यात्रा और हॉलिडे बगैरह से बचें। अगले साल छुट्टियां भी आएंगी, इसलिए बच्चों के साथ कोरोना के साथ अपनी किस्मत आजमाएं। विवाह समारोह, जन्मदिन की पार्टियों आदि का इंतजार कर सकते हैं। अपनी किस्मत आजमाएं और इस बात का ध्यान रखें कि मुझे कुछ नहीं होगा। मेडिकल हिस्ट्री ऑफ इंडिया में अगले 30 दिन सबसे महत्वपूर्ण होंगे। किसी भी महत्वपूर्ण कार्य के लिए घर पर और बाहर रहते समय सभी सावधानी व एहतियात बरतें। घबराना नहीं है।
सुझाव यह है कि अगले एक महीने तक सावधान रहने के लिए दूसरों को अनुसरण और शिक्षित करके एक जिम्मेदार नागरिक बनें।