महिला दिवस: सोचो, देखो और सकारात्मक रूप से आगे बढो

||महिला दिवस: सोचो, देखो और सकारात्मक रूप से आगे बढो||



जनपद में अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महिला दिवस के अवसर पर जनपद मुख्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा महिलाओं द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया।




उन्नयन कार्यक्रम के तहत मिस व मिसेज उत्तरकाशी के लिए 25 से अधिक महिलाओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया। महिलाओं के द्वारा रैम्प पर परम्परागत परिधानों में केट वॉक करते हुए अपनी प्रतिभा, व्यक्तित्व व आत्म विश्वास को दिखाने का अवसर मिला, जो लोगों के बीच काफी आकर्षण का केन्द्र रहा। इसके अलावा बाल विज्ञान प्रदर्शनी, पेंटिंग,पोषण मिशन शेफ जिसमें स्थानीय उत्पाद से बनायें गए विभिन्न प्रकार के व्यंजन आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई।


साथ ही समाजकल्याण,स्वास्थ्य,उद्योग,कृषि,बैंक,सहकारिता, वन स्टॉप सेंटर आदि विभागों द्वारा विभागीय स्टॉल स्थापित कियें गए। स्टॉल के माध्यम से महिलाओं के द्वारा आधार कार्ड,बैंकिंग व पेंशन समेत कई विस्तृत जानकारियां प्राप्त की। कार्यक्रम में कत्थक नृत्य,संवेदना समूह के द्वारा नुक्कड़ नाटक गोस्वामी गणेशदत्त विद्या मंदिर द्वारा शिव तांडव आदि प्रस्तुतियां भी मनमोहक रही।


जिला कार्यालय प्रेक्षागृह में आयोजित भव्य कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने शिरकत करते हुए द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। इस मौके पर जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान, मुख्य विकास अधिकारी पीसी डंडरियाल,श्रीमती अनुकृति शर्मा चौहान भी उपस्थित रही।


कार्यक्रम मेंं पोषण मिशन शेफ प्रतियोगिता में विकास खण्ड भटवाड़ी की देवेश्वरी,आरती,कलादेवी,विजमा की टीम प्रथम तथा ओपन टीम द्वितीय व विकास खण्ड मोरी की बीना चौहान,मैनका,मीमा व सुनीता की टीम तीसरे स्थान पर रही।
पेटिंग प्रतियोगिता में सरस्वती उपाध्याय प्रथम,हिना कश्यप दूसरे व सपना कंडारी तीसरे स्थान पर रही।
बाल विज्ञान में दो-दो प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान के लिए चयन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर अंजली रावत, व शीतल भंडारी, द्वितीय रक्षा व पूजा रावत,व तृतीय आकांक्षा व मोनिका राणा रही।


उन्नयन कार्यक्रम में मिस उत्तरकाशी हेतु प्रथम स्थान पर प्रज्ञा,द्वितीय स्थान पर कोमल व तृतीय स्थान पर सीमरन रही ।
वहीं मिसेज उत्तरकाशी हेतु प्रथम स्थान पर मंजू, द्वितीय स्थान पर पुष्पा व तृतीय स्थान पर शैला विष्ट रही ।
सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एवं जिलाधिकारी एवं अनुकृति शर्मा के द्वारा पुरूस्कृत किया गया।


कार्यक्रम को सम्बोंधित करते हुए विधायक ने अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आधुनिक दौर में महिलाएं काफी आगे बड़ी है। विज्ञान, शिक्षा, स्वास्थ्य,पर्वतारोही,सेना आदि विशिष्ट सेवाओं में महिलाओं की भागेदारी सुनिश्चित हुई है। हमारी सरकार ने ग्राम पंचायतों में 50 प्रतिशत महिला सशक्तिकरण के लिए आरक्षण दिया है। ताकि हमारी महिलायें आगे आकर अपने हुनर के माध्यम से प्रतिनिधित्व कर सके। विधायक ने कहा कि समाज के अन्दर फैली कुरीतियों को दूर करने हेतु हम सभी को आगे आने की जरूरत है। समाज के अन्दर तब और अब में काफी परिवर्तन आया है। पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं की जनसंख्या में काफी इजाफा हुआ है, हर क्षेत्र में महिलायें आगे बड़ी है। कहा कि किसी भी बच्चे के उज्जवल भविष्य के लिए मां का सबसे अहम किरदार होता है। इसीलिए हमारे समाज में मां/नारी शक्ति की पूजा होती है। विधायक ने मां और बेटे की भावुक कर देने वाली लघु कहानी भी उपस्थित लोगों को सुनाई।


इस अवसर पर जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने सभी को अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई एंव शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की प्रशंसा की। सीएमओ डा.डीपी जोशी, उप जिलाधिकारी देवेन्द्र नेगी,आकाश जोशी,चतर चौहान, खण्ड विकास अधिकारी दृष्टि आनंद,डा.सुजाता,आकृति रावत, जिला अर्थ एंव संख्याधिकारी वीरेन्द्र पुरी, परियोजना निदेशक आरएस रावत, जिला कार्यक्रम अधिकारी विक्रम सिंह समेत सैकड़ो महिलाएं मौजूद थी।