दूरदर्शन उत्तराखण्ड पर चलेगी कक्षा 9, 10, व 12 की कक्षाऐं

||दूरदर्शन उत्तराखण्ड पर चलेगी कक्षा 9, 10, व 12 की कक्षाऐं||




दूरदर्शन उत्तराखण्ड और विद्यालयी शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड संयुक्त रूप से कक्षा 9, 10, व 12 के छात्र-छात्रो के लिए दिन में एक बजे से 2ः30बजे तक भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित तथा अंग्रेजी से संबंधित व्याख्यान का प्रसारण प्रतिदिन किया जाएगा। कोविड 19 के कारण  लॉकडाउन के दौरान ये अध्ययनरत छात्र-छात्राऐं इस अवसर का फायदा घर बैठे उठा सकते है। यह कार्यक्रम दूरदर्शन उत्तराखण्ड पर 24 अप्रैल से आरम्भ हो चुका है। 


ज्ञात हो कि दूरदर्शन उत्तराखण्ड देहरादून और विद्यालयी शिक्षा विभाग , उत्तराखंड सरकार के बीच कोविड 19 के कारण लॉकडाउन को देखते हुए दूरदर्शन के माध्यम से शैक्षिक प्रसारण के लिए एक करारनामा हस्ताक्षरित किया गया है, जिसके अंतर्गत दूरदर्शन उत्तराखंड 24 अप्रैल 2020 से दोपहर एक बजे से ढाई बजे तक तीन कक्षाओं के लिए ‘ज्ञानदीप’ श्रृंखला के तहत आधा-आधा घंटे के तीन पाठ्यचर्या प्रतिदिन प्रसारित करेगा।


इस करारनामा पर विद्यालयी शिक्षा विभाग की ओर से मुकुल सती, अपर परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा और दूरदर्शन उत्तराखंड की तरफ से नरेंद्र रावत, कार्यक्रम अधिशासी द्वारा हस्ताक्षरित किये गये हैं। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत प्रदेश स्तर पर समस्त शिक्षण संस्थान बंद होने की दशा में शैक्षणिक पठन पाठन को सुचारू रखने के लिए यह व्यवस्था की गई है।


दूरदर्शन उत्तराखण्ड के उपनिदेशक डा॰ सुभष थलेड़ी ने बताया कि 24 अप्रैल 2020 से अपराह्न एक बजे से अपराह्न  2ः30 बजे तक कक्षा 9, 10 एवं 12 के तीन विषयों के व्याख्यान से संबंधित तीन एपिसोड का प्रसारण प्रत्येक दिन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विद्यार्थीगण प्रत्येक दिवस के व्याख्यान को डीडी उत्तराखंड के आधिकारिक यूट्यूब चैनल भी देख सकते हैं। इन सभी एपिसोड्स को यूट्यूब पर प्रत्येक दिन अपलोड किया जाएगा।


शिक्षा मंत्री आविन्द पाण्डे ने बताया कि कक्षा 9, 10 एवं 12 के छात्र छात्राओं के शिक्षण को ध्यान में रखते हुए इस अवधि में कुछ विषयों यथा- भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित तथा अंग्रेजी से संबंधित व्याख्यान का प्रसारण दूरदर्शन उत्तराखण्ड से प्रतिदिन किया जाएगा। कहा कि उत्तराखंड के 9वी, 10वी और 12वीं कक्षा के विद्यार्थी इसका लाभ ले सकते हैं। उन्होंने सभी अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे दूरदर्शन देहरादून के माध्यम से प्रसारित हो रहे इस कार्यक्रम का अधिकतम लाभ उठाएं।