हिमगिरी-जी विश्वविद्यालय में ऑनलाईन कोर्स


||हिमगिरी-जी विश्वविद्यालय में ऑनलाईन कोर्स||


हिमगिरी-जी विश्वविद्यालय ने कोरोना महामारी के बीच ऑनलाईन शिक्षण सामग्री तैयार की है। अध्ययनरत छात्र इसका फायदा उठा सकते है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो॰ राकेश रंजन ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान विद्यार्थी इस प्लेटफार्म का अधिक से अधिक उपयोग करें।


ज्ञातव्य हो कि इधर लॉकडाउन की हालात है उधर विद्यार्थीयो का सत्र आरम्भ हो चुका है। ऐसे में अध्ययनरत छात्र पढ़ाई में जुटे हुए हैं। शिक्षण संस्थान बंद होने की वजह से विद्यार्थी उपलब्ध ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को जरिया बना रहे है। हिमगिरी-जी विश्वविद्यालय ने लॉकडाउन में छात्र-छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सभी विभागों में 24 मार्च से ही ऑनलाइन कक्षाओं की शुरुआत कर दी थी।


ऑनलाइन कक्षाएं जूम वीडियो कॉलिंग एप, व्हाट्सएप्प वीडियो कॉलिंग और गूगल ड्यूओ जैसे उन्नत माध्यमों से संपन्न की जा रहीं हैं। इसके अलावा विश्वविद्यालय की फैकल्टी नोट्स, छात्र छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर इत्यादि देने के लिए टीसीएस (टाटा कंसल्टेंसी सर्विस) की ऑनलाइन एप का भी भरपूर प्रयोग कर किया जा रहा है। छात्र छात्राओं के प्रश्नों के मद्देनजर ऑनलाइन क्लासेज में चैट का भी ऑप्शन दिया गया है।  फैकल्टी छात्र छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाने के साथ-साथ कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी भी दी जा रही है औरउन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व भी समझाया जा रहा है।


ऑनलाइन माध्यमों से हो रहे प्रयासों की कुलपति प्रो॰ राकेश रंजन ने इस कार्य पर लगी टीम की प्रसंशा की है। कहा की लॉकडाउन बढ़ने की स्थिति में विश्विद्यालय सुनिश्चित करेगा कि छात्र छात्राओं को किसी भी प्रकार का नुकसान न उठाना पड़े।