नहीं मिला पत्रकार आशिष डोभाल

||नहीं मिला पत्रकार आशिष डोभाल||



पुलिस की सुस्त चाल से वरिष्ठ पत्रकार आशिष डोभाल का पांचवे दिन भी कोई सुराक तक नहीं लगा है। इधर आशिष के परिवार के लोग पुलिस की कार्रवाई पर नजर गड़ाये हुए है। पुलिस ने फकत दो स्थानो के सीसीटीवी कैमरो की रिर्काडिंग आशिष की पत्नी को थमाकर पहचानने के लिए कहा है।


बता दें कि आशिष पिछले पांच दिन से अपने निवास स्थित चन्दरनगर देहरादून से लापता है। इधर पुलिस की सुस्त चाल से आशिष डोभाल का परिवार अवसाद की जकड़न में आ चुका है। उनकी पत्नी का कहना है कि जो सीसीटीवी फुटेज पुलिस उन्हे थमा कर गई, वे सन्देहात्मक जगह के नही है। कहा कि वह तो 15 मई को प्रातः चन्दर नगर से मुस्लिम बस्ती की तरफ गया था। जहां से वह अब तक वापस नहीं आये है। उनके अनुसार मुस्लिम बस्ती की तरफ आशिष को पड़ोस के लोगो ने जाते देखा है। उनका कहना है कि बन्नू स्कूल की तरफ और पुलिस लाईन की तरफ और अन्य जगहो के सीसीटीवी फुटेज यदि मिल जाते तो शायद कहीं भी वह जाते समय पहचान में तो आ ही जाते।


पुलिस अधीक्षक देहरादून ने भी लक्खीबाग चैकी को शख्त हिदायत दी है कि वे अशिष को ढूंढने में तत्परता दिखायें। जबकि लक्खाीबाग पुलिस चैकी में इस बावत गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज है। पत्रकार आशिष देहरादून के चन्दरनगर में पत्नी बच्चो और अपनी मां के साथ रहता है। श्री डोभाल ने अब तक हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, अमर उजाला सहित कई प्रतिष्ठित अखबारो मे लम्बे समय तक काम किया है। वर्तमान में वह दैनिक पंजाब केशरी उत्तराखण्ड संस्करण में कार्यरत थे। अचानाक श्री डोभाल का अपने निवास से गायब होना ही सन्देहात्मक है।


चैंकाने वाला तथ्य यह है कि एक सप्ताह होने को है पर देहरादून की पुलिस पत्रकार आशिष को ढूंढने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रही है। जगजाहीर हो कि जहां से पत्रकार आशिष लापता हुआ है, उस क्षेत्र में पुलिस के सीसीटीवी कैमरे मौजूद है। चन्दरनगर से त्यागी रोड़ की तरफ प्रिंस चैक, रेलवे स्टेशन, बन्नू स्कूल, पुलिस लाईन आदि जगहो पर सीसीटीवी कैमरे है। वैसे भी वर्तमान में कोरोनाकाल में देहरादून शहर में कोई भीड़-भाड़ भी नहीं है। इस तरह पत्रकार आशिष को सीसीटीवी कैमरे में आसानी से देखा जा सकता है। आखिर पत्रकार आशिष को जमीन निगल गई या आसमां। उनकी पत्नी के अनुसार 15 मई को पत्रकार आशिष सुबह बिना बताये कहीं निकल गये। देर रात तक जब वापस नही आये तो उन्हे पुलिस को इतला करना पड़ा। पत्रकार आशिष की पत्नी, बच्चे और बुजुर्ग माता को किसी अनहोनी का खतरा डरा रहा है। वह कह रही है कि आशिष की तबियत भी आजकल ठीक नहीं है।