THANKS JUBIN, GOD BLESS YOU, AND YOUR GREAT MISSION
||कोरोना संकट में जुबिन नौटियाल बना तारणहार||

 

THANKS JUBIN, GOD BLESS YOU, AND YOUR GREAT MISSION

 

ये हैं उत्तराखंड के लाल और फिल्मी दुनिया के मशहूर गायक जूबिन नौटियाल जो कोरोना संकट में जौनसार बावर के दूर दराज के गांवों में घूम घूमकर अभावग्रस्त गरीबों में राशन व जीवनोपयोगी सामग्री निःशुल्क वितरित कर रहे हैं, जिसमें सहयोग कर रहे हैं, देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी का रिलायंस फाउंडेशन। आपको बताते चलें कि दुनिया की प्रसिद्ध पत्रिका फोब्र्स ने इस छोटी सी उम्र में जुबिन को टाप टेन गायकों सूची में शुमार किया था।

 

इतना नाम और पैसा आने के बाद जहां अक्सर लोग अपने गांव व शहर के मूल जड़ों से कटकर हवा में उड़ने लगते हैं वहीं जुबिन अपने गांव व जड़ों से और सिद्दत से जुड़ रहे हैं, जुबिन का गांव जौनसार बावर का दूरदराज का क्यारी गांव है, जहां से उसका बेहद लगाव है। बेहद ही सौम्य और सरल जुबिन की पढ़ाई लिखाई मसूरी के प्रसिद्ध कान्वेट स्कूल में हुई है। बावजूद उनको ऐसे स्कूलों की अंग्रेजियत का अहंकार छू तक नहीं पाया है।

 

हिन्दी फिल्म जगत के मशहूर गायक होने के बावजूद वे अपनी बोली भाषा जौनसारी के गीत भी उसी सिद्दत व दिलकश आवाज में गाते हैं। वे मुम्बई के मुकाबले अपने उत्तराखंड में अपना ज्यादा वक्त गुजार रहे हैं और इन्ही वादियों में गीत गाकर अपने गीतों के वीडियो जारी कर रहे हैं।

 

अपनी जन्मभूमि से प्यार करने वाले जुबिन जैसे लोगों में बालीवुड को अपने पास बुलाने की कुव्वत होती है, उनका मानना है कि देर सवेर बालीवुड और टालीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशको उत्तराखंड की सुरम्य वादियों का रूख करना ही पड़ेगा।

 

उनका यह सपना तेजी से साकार हो भी रहा है, पिछले तीन वर्षों में उत्तराखंड में 308 मशहूर फिल्म, सीरियल्स, टेलिफिल्म्स सहित कई मशहूर कार्यक्रमों की शूटिंग हो चुकी है और दुनिया की सबसे महंगी फिल्मे बनाने वाले बाहुबली फेम निर्माता निर्देशक आने वाली अपनी अब तक की सबसे महंगी फिल्म कुरुक्षेत्र की शूटिंग के लिए जगह तलाश करने में जुटे हैं।

 

सामाजिक सरोकारों से जुड़े व देहरादून के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रहे जुबिन के पिता रामशरण नौटियाल मेरे पुराने मित्र हैं इसलिए मैंने जुबिन को उनके घर में थिरकते देखा है। उम्मीद करते हैं कि उत्तराखंड की अन्य मशहूर हस्तियां भी युवा गायक जुबिन का अनुशरण कर इस उत्तराखंड को सच्चे अर्थों में देवभूमि बनाने में अपना अति महत्त्वपूर्ण सहयोग करेंगे।