स्काउट और गाइड की जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न 

|| स्काउट और गाइड की जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न|| 



भारत स्काउट्स/ गाइड्स उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले की प्रबंध कारणी की बैठक संपन्न हुयी है। कोरोना के इस संक्रमण काल यह बैठक मुख्य शिक्षा अधिकारी/मुख्यायुक्त स्काउट और गाइड विनोद कुमार सेमल्टी की अध्यक्षता में हुई । बैठक में जिला एवं छ: ब्लॉकों के सदस्यों ने प्रतिभाग किया है। इस दौरान वेबिनार में आसन्न शैक्षणिक वर्ष की स्काउटिंग की  आख्या, ऑनलाइन होने वाले विभिन्न सोपान जाँच शिविर का आयोजन, ऐडवांस कोर्स, हिमालय वूड बैज एवं अन्य प्रतियोगिताओं की जानकारी की रूपरेखा तैयार करवाने हेतु आख्या को जिला सचिव डा एस एस मेहरा द्वारा रखा गया है।

 

कोरोना काल में स्काउट गाइड द्वारा सभी ब्लाकों के सचिवों के निर्देशन में चलाये गये अभियान यथा मास्क निर्माण एवं वितरण, आम जन मानस को कोविड 19 के प्रति जानकारी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देशों की जानकारी,सेनिटाइजेसन,राशन वितरण,आरोग्य सेतु ऐप्प की जानकारी,बाहरी राज्यों के मजदूरों को उनके राज्यों में भेजने में जिला प्रशासन के साथ मदद आदि से संबंधित रूपरेखा अपर जिला नोडल अधिकारी कोविड 19, मंगल सिंह पंवार (जिला कोषाध्यक्ष ) द्वारा प्रस्तुत की गई ।

 

सभी ब्लाक सचिव द्वारा अपने- अपने विकासखण्ड की वार्षिक आख्या भी प्रस्तुत की गयी। इस अवसर पर समापन सम्बोधन में मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार सेमल्टी ने  बताया कि सम्पूर्ण जिला एवं ब्लाक स्तरीय टीम को किये गये कार्यों के लिए बधाई के पात्र हैं। कहा कि भविष्य में कार्यों को और गति प्रदान करने के लिए अपनी प्रतिवद्धता प्रकट करते हुए कोरोना विषाणु के विरुद्ध युद्ध छेड़ा गया है, इसीलिए सभी लोक सेवको को युद्धस्तर पर हर वक्त तैयार रहना होगा। इस अवसर पर राज्य प्रतिनिधि किशन सिंह राणा, जिला आयुक्त गाइड- विजय लक्ष्मी रावत, मखनी शाह, सह प्र0 आ0- डा वाई पी सेमल्टी,

ब्लाक सचिव नौगांव अरविंद रावत, पुरोला भजन सिंह चौहान, मोरी इन्द्रमणि चमोली, भटवाड़ी अरविंद पश्चिमी,चिन्याली पुरुषोत्तम धीमान, महा0 चिन्याली डा मन्जू भण्डारी, ब्लाक सचिव डुण्डा- मंगल सिंह पंवार,गाइड कैप्टन सरोज राणा, नीलम बधानी,रजनी बौध, अनिता शाह, नीलम राणा, पूणम राणा, ब्लाक कोषाध्यक्ष वृंदा प्रसाद नौटियाल, सरोज रमोला, कृष्ण सिंह बर्त्वाल, स्का मा- के एन बिजल्वाण, सुर्य प्रकाश अवस्थी, प्रदीप कोठारी,धर्मेंद्र चौहान, के0 जी0 बी0 वी0- वॉर्डन उर्मिला धीमान, मीनाक्षी रावत आदि के द्वारा भी ऑनलाइन वेबिनार में अपने विचार व्यक्त किये गये है। इस वेबिनार का संचालन जिला संगठन आयुक्त युद्धवीर सिंह राणा द्वारा किया गया ।