"जुगनु सी लडकियां"
झिलमिलाती हैं वो घर के हर कोने मेंबनकर के रौशनी की किरणें,दिल होते हैं इनके मोम सेजो हल्की तपिश से भी पिघल जाऐं,वो लेकर आती हैं रौनकें घर मेंऔर फिर टिमटिमाती हैं हवाओं में,इनकी हंसी की खनक से गूंजते हैं आशियानेऔर इनके आंसुओं से होती है बरसात,बडे नाज़ों से पली होती हैं ये लडकियांऔर तोड दी जाती हैं माटी की मूरत सी,ये अपने ग़मों की नुमाइशें नहीं करतीऔर एक दिन दफन हो जाती है इनकी हंसी,पल में हंसती पल में रोती हैं येशायद इसलिऐ रौशन रहती हैं ये,अलग होती हैं ये ,और लडकियों सेक्योंकि ये खुद तडपकर ,रौशन करती हैं सबको।